तारक मेहता की पूर्व सोनू निधि भानुशाली की गोवा वेकेशन बिकिनी फोटोज वायरल, परिवार के साथ तस्वीरों पर यूजर्स का गुस्सा | Nidhi Bhanushali’s Bikini viral photo on the internet

Nidhi Bhanushali’s viral photo: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ की पूर्व अभिनेत्री निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) इन दिनों अपनी गोवा छुट्टियों की तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में हैं। शो में सोनू भिड़े का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं निधि ने परिवार के साथ वेकेशन मनाते हुए इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर कीं, जिनमें वे बिकिनी लुक में स्विमिंग पूल का मजा लेती नजर आ रही हैं। हालांकि, इन बोल्ड तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, जहां कुछ फैंस ने सराहना की तो कई यूजर्स ने परिवार के सामने ऐसे कपड़ों पर आपत्ति जताई।

Nidhi Bhanushali का TMKOC कनेक्शन और पॉपुलैरिटी

पॉपुलर फैमिली कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को पूरा परिवार साथ बैठकर देखता है। इस शो के कलाकार दर्शकों के दिलों में खास जगह रखते हैं। निधि भानुशाली ने शो में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर सोनू भिड़े का रोल प्ले किया और बचपन से ही ढेर सारी फैन फॉलोइंग हासिल की। हालांकि, अब वे शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन फैंस उन्हें आज भी उतने ही प्यार से याद करते हैं। शो छोड़ने के बाद निधि अपनी पर्सनल लाइफ और ट्रैवलिंग को एंजॉय करती नजर आती हैं।

गोवा वेकेशन की बोल्ड तस्वीरें हुईं वायरल

हाल ही में निधि गोवा में परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर मां-पापा और भाई के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए कई प्यारी तस्वीरें पोस्ट कीं। कुछ फोटोज में पूरी फैमिली एक साथ पोज दे रही है, तो कुछ में निधि बिकिनी पहने पूल में रिलैक्स करती दिखीं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं, लेकिन बिकिनी लुक ने कई यूजर्स को नाराज कर दिया।https://www.instagram.com/p/DQb5sO6DEq8/embed/captioned/?cr=1&v=14&wp=984&rd=http%3A%2F%2Fappyet_base&rp=%2F#%7B%22ci%22%3A0%2C%22os%22%3A955.6999999880791%2C%22ls%22%3A74.40000000596046%2C%22le%22%3A908.8000000119209%7D

View this post on Instagram

A post shared by .𖥔 ݁ ˖ Nidhi ✩₊˚⋆⁺₊ (@_ninosaur)

यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं, ट्रोलिंग भी हुई

निधि की इन फोटोज पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। जहां कुछ फैंस ने उनके कॉन्फिडेंट लुक की तारीफ की और वेकेशन को एंजॉय करने की सलाह दी, वहीं कई यूजर्स ने परिवार के साथ बिकिनी पहनने पर सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा, “बेचारे पापा और भाई को क्या-क्या सहना पड़ रहा है।” दूसरे ने कमेंट किया, “मां को लाज-शर्म का कोई ख्याल नहीं।” ऐसे कई नेगेटिव कमेंट्स आए, जो भारतीय संस्कृति और फैमिली वैल्यूज का हवाला देते हुए निधि को खरी-खोटी सुना रहे हैं। हालांकि, सपोर्टिव फैंस ने कहा कि ये उनकी पर्सनल चॉइस है और हर किसी को अपनी लाइफ जीने का हक है।

निधि की बोल्ड इमेज और पहले के विवाद

निधि भानुशाली शो छोड़ने के बाद से ही सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड और फ्री-स्पिरिटेड इमेज के लिए जानी जाती हैं। वे अक्सर ट्रैवल फोटोज, बिकिनी लुक्स और बोहेमियन स्टाइल शेयर करती रहती हैं। पहले भी उनकी गोवा या अन्य वेकेशंस की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं, जहां फैंस ने उनके ट्रांसफॉर्मेशन पर हैरानी जताई। लेकिन इस बार परिवार के साथ होने की वजह से ट्रोलिंग ज्यादा हुई।

ये घटना एक बार फिर सोशल मीडिया पर प्राइवेसी, पर्सनल फ्रीडम और ट्रेडिशनल वैल्यूज की बहस को हवा दे रही है। निधि की फोटोज देखकर लगता है कि वे अपनी लाइफ को फुल एंजॉय कर रही हैं, लेकिन यूजर्स की रिएक्शंस बताती हैं कि पब्लिक फिगर होने की कीमत भी चुकानी पड़ती है। क्या आपको लगता है कि सेलेब्स को अपनी पर्सनल फोटोज शेयर करने में सावधानी बरतनी चाहिए? कमेंट्स में बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *