यामी गौतम की जीवनी | Yami Gautam Biography in Hindi

नमस्कार दोस्तो, कैसे है आपलोग? आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताएंगे जो अपना करियर लॉ में बनाना चाहती थी। लेकिन किस्मत ने उसे बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में से एक बना दिया।

इस अभिनेत्री ने हिंदी, कन्नड़, तमिल, पंजाबी, मलयालम जैसी 5 अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ वो एक मॉडल भी हैं और एक अच्छी टीवी पर्सनालिटी भी रह चुकी हैं। यामी गौतम के बारे में, जिन्हें किसी परिचय की मोहताज नहीं है।

अभिनेत्री ने एलएलबी की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी और मुंबई चली गईं थीं।

अगर आप यामी गौतम के जीवन के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। इस ब्लॉग में यामी के फॅमिली हिस्ट्री, एजुकेशन, लव लाइफ और बॉलीवुड करियर के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

  पेशा  अभिनेत्री, मॉडल
  ऊंचाई  5’5
  आंखों का रंग  भूरा
  बालों का रंग  काला
  जन्म तिथि  28 नवंबर 1988
  उम्र  35 वर्ष
  जन्मस्थान  बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश
  राशि चिन्ह  धनु
  गृहनगर  चंडीगढ़
  जाति  ब्राह्मण
  पसंदीदा भोजन  चंबा के राजमा, पिज़्ज़ा
  पसंदीदा पेय  चाय
  पसंदीदा अभिनेताआमिर खान, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन
  पसंदीदा अभिनेत्री  अल्बा, टायरा बैंक्स, माधुरी दीक्षित
  पसंदीदा फिल्म  दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, टाइटैनिक
  पसंदीदा फिल्म निर्देशकशूजीत सरकार, राजू हिरानी, ​​इमिताज अली, श्रीराम राघवन, नीरज पांडे
  पसंदीदा रंग  काला, लाल, सफेद
  पसंदीदा परफ्यूम  फॉरएवर एंड एवर डायर
  पसंदीदा फैशन डिजाइनर  रॉकी स्टार, सब्यसाची मुखर्जी, मसाबा गुप्ता
  पसंदीदा ट्रैवल डेस्टिनेशन  लद्दाख

Yami Gautam Biography in Hindi

यामी गौतम को मिले बॉलीवुड अवॉर्ड्स (Yami Gautam received Bollywood awards)

2012 – फिल्म – विक्की डोनर में राइजिंग फिल्म स्टार फ्रॉम टीवी का पांचवा बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड

2012 – फिल्म – विक्की डोनर में मोस्ट एंटरटेनमेंट एक्टर के लिए बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड

2013 – iTimes No. 12 मोस्ट देसिरबले वुमन ऑफ़ 2012 अवार्ड

2013 – फिल्म – विक्की डोनर में बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए जीसने अवार्ड

2019 – फिल्म – बाला में मोस्ट स्टाइलिश अनकंवेंशनल एक्ट्रेस के लिए लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड

2020 – फिल्म – बाला में बेस्ट कॉमेडियन का स्टार स्क्रीन अवार्ड

यामी गौतम की सर्वश्रेष्ठ फिल्में(Yami Gautam best movies)

2012 – विक्की डोनर [Vicky Donor] शूजित सरकार द्वारा निर्देशित और अभिनेता जॉन अब्राहम द्वारा निर्मित यह फिल्म उनकी पहली प्रोडक्शन है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और यामी गौतम के साथ अन्नू कपूर और डॉली अहलूवालिया मुख्य भूमिका में हैं।

2015 – बदलापुर [Badlapur] श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित यह एक सक्रिय थ्रिलर फिल्म है। इतालवी लेखक मास्सिमो कार्लोटो के उपन्यास डेथ्स डार्क एबिस पर आधारित इस फिल्म में वरुण धवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और यामी गौतम मुख्य भूमिकाओं में हैं, और हुमा कुरैशी, विनय पाठक, कुमुद मिश्रा, दिव्या दत्ता और राधिका आप्टे सहायक भूमिकाओं में हैं।

2017 – काबिल [Kaabil] इस फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है, इसकी कहानी विजय कुमार मिश्रा ने लिखी है और इसका निर्माण राकेश रोशन ने किया है। इसमें ऋतिक रोशन, यामी गौतम, रोनित रॉय और रोहित रॉय मुख्य भूमिका में हैं।

2019 – बाला [Bala] अमर कौशिक द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित यह फिल्म बंगाली फिल्म निर्देशक पावेल भट्टाचार्य की मूल कहानी पर आधारित है। फिल्म में आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं।

2019 – उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक [Uri: The Surgical Strike] नवोदित आदित्य धर द्वारा लिखित और निर्देशित तथा रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित यह एक एक्शन फिल्म है। फिल्म में विक्की कौशल, यामी गौतम, परेश रावल, कीर्ति कुल्हारी और मोहित रैना प्रमुख भूमिकाओं में हैं

2022 – अ थर्सडे [A Thursday] बेहज़ाद खंबाटा द्वारा लिखित और निर्देशित यह एक थ्रिलर फ़िल्म है जो RSVP द्वारा निर्मित है। यामी गौतम, अतुल कुलकर्णी, नेहा धूपिया, डिंपल कपाड़िया और करणवीर शर्मा जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं।

यामी गौतम की फ्लॉप फिल्में( Yami Gautam flop movies)

2014 – टोटल सियापा [Total Siyapaa] यह एक कॉमेडी रोमांटिक फिल्म है जो ईश्वर निवास द्वारा निर्देशित और नीरज पांडे द्वारा लिखित है। फिल्म में अली जफर और यामी गौतम मुख्य भूमिकाओं में हैं, अनुपम खेर और किरण खेर सहायक भूमिकाओं में हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।

2014 – एक्शन जैक्सन [Action Jackson] प्रभु देवा द्वारा निर्देशित और गोरधन पी. तनवानी और सुनील लुल्ला द्वारा निर्मित यह एक एक्शन फिल्म है। फिल्म में अजय देवगन डबल रोल में हैं, उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, यामी गौतम, मनस्वी ममगई, कुणाल रॉय कपूर और आनंदराज मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।

2016 – सनम रे [Sanam Re] इस फिल्म का निर्देशन दिव्या खोसला कुमार ने किया है और इसका निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने किया है। फिल्म में पुलकित सम्राट, यामी गौतम, उर्वशी रौतेला और ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में हैं।

2016 – जुनूनीयत [Junooniyat] यह एक रोमांटिक फिल्म है जिसे विवेक अग्निहोत्री ने लिखा और निर्देशित किया है और टी-सीरीज के बैनर तले भूषण कुमार ने इसका निर्माण किया है। इस फिल्म में पुलकित सम्राट और यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं। दर्शकों को यह फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई, जिसके कारण यह फिल्म फ्लॉप हुई।

2017 – सरकार 3 [Sarkar 3] यह राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, मनोज बाजपेयी, अमित साध, यामी गौतम, रोनित रॉय और पराग त्यागी मुख्य भूमिका में हैं।

2018 – बत्ती गुल मीटर चालू [बत्ती गुल मीटर चालू] इस फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है और इसके निर्माता भूषण कुमार, नितिन चंद्रचूड़, निशांत पिट्टी और कृष्ण कुमार हैं। अभिनेता शाहिद कपूरश्रद्धा कपूर, यामी गौतम और दिव्येंदु शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म यामी गौतम की फ्लॉप फिल्मों में से एक है।

यामी गौतम का बचपन और उसका परिवार(Yami Gautam ’s childhood and his family)

एक्ट्रेस यामी गौतम का जन्म 28 नवंबर 1988 को चंडीगढ़ में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। यामी गौतम एक फिल्मी बैकग्राउंड और एक रॉयल परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता का नाम मुकेश गौतम है जो पंजाबी भारतीय फिल्म निर्देशक हैं। और पीसीपी पंजाबी चैनल के अध्यक्ष भी हैं। यामी की मां अंजलि गौतम एक गृहिणी हैं। अभिनेत्री के दो भाई-बहन हैं, उनकी बहन का नाम सुरीली गौतम है जो पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं। और उनके भाई का नाम ओजस गौतम है। यामी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके दादा ने उनका नाम यामी रखा था और इसका मतलब होता है अंतर्यामी, सूर्य देव और यमराज की बहन का नाम भी यामी था।

यामी गौतम कितनी पढ़ी लिखी है (How educated is Yami Gautam)?

यामी की शिक्षा की बात करें तो उन्हें बचपन से ही पढ़ाई का बहुत शौक था। स्कूल में सबसे इंटेलिजेंट स्टूडेंट रही और हर क्लास और कॉलेज में टॉप किया। ये बहुत काम लोग जानते है की यामी बचपन से ही एक शाय और इंट्रोवर्ट मिजाज की रही हैं। उन्हें ज़्यादा बात करना और बोलना पसंद नहीं है। यामी ने अपनी सारी शिक्षा चंडीगढ़ से प्राप्त की। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा यादवेंद्र पब्लिक स्कूल से पूरी की और पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान वह आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थीं, लेकिन बचपन के शौक को अपना करियर बनाने के लिए यामी ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और मुंबई आ गईं।

एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में शेयर किया था की जब वह स्कूल में थी, तो एक बार स्कूल में यामी ने स्टेज पर कविता सुनाने की तैयारी की थी, लेकिन स्टेज पर जाते ही वह सब कुछ भूल गई और डर के मारे उन्हें जितनी भी कविता याद  थी, उसे सुनाकर मंच से भाग गई।

यामी गौतम ने अपना फ़िल्मी करियर कब और कैसे शुरू किया (When and how did Yami Gautam start his film career)?

एक्ट्रेस ने शेयर किया था की उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था की वो फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाएंगी क्यूंकि उन्हें पढाई में रुचि थी, पर ये सिर्फ उनके करीबी लोगो को ही पता था की यामी को बचपन से ही लोगो की मिमिक्री करना पसंद था। अपने दोस्तों की सलाह पर यामी ने भी एक चांस एक्टिंग की लाइन में लेने का फैसला किया। तब एक्ट्रेस साल 2008 में मुंबई आ पहुंची , उस समय वो सिर्फ 20 साल की थी। उन्होंने अपना करियर एक मॉडल और टीवी पर्सनालिटी के रूप में शुरू किया।

कड़ी मेहनत के बाद यामी को अपना पहला प्रोजेक्ट मिला, एक विज्ञापन। उन्होंने सबसे पहले फेयर एंड लवली के एक टीवी विज्ञापन में काम किया। इस विज्ञापन में काम करके वह काफी लोकप्रिय हो गईं। जिसके बाद उन्हें पहला टीवी शो राजकुमार आर्यन मिला जो सिर्फ 3 महीने चला, जिसके बाद वह चांद के पार चलो, और ये प्यार ना होगा कम जैसे कई सीरियल्स में नजर आईं। यामी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका कोई भी सीरियल 6 महीने से ज्यादा नहीं चला जिसकी वजह से उन्होंने फैसला किया कि वह अब सीरियल नहीं करेंगी और फिल्मों के लिए ऑडिशन देंगी।

काफी संघर्ष के बाद यामी को कन्नड़ भाषा में पहली फिल्म मिली, नाम था उल्लास उत्साह जिसमें उन्होंने महालक्ष्मी का किरदार निभाया था। इसके बाद कुछ और फिल्में करने के बाद भी यामी को वो पहचान नहीं मिली जिसकी वो हकदार थीं। 2012 में उनकी पहली हिंदी फिल्म विक्की डोनर रिलीज़ हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, जिसके लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए ज़ी सिने अवार्ड भी मिला। इसके बाद यामी को अच्छी फिल्में मिलने लगीं और यामी बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक बन गईं।

यामी गौतम की प्रेम कहानी (love story of Yami Gautam)

यामी की लव लाइफ की बात करें तो यामी ने पहली बार 2015 में सनम रे की शूटिंग के दौरान पुलकित सम्राट को डेट करना शुरू किया था। हालांकि दोनों कलाकारों ने कभी इस बारे में खुलकर बात नहीं की, लेकिन सम्राट की पत्नी ने उनके रिश्ते के बारे में जानकारी दी थी कि एक समय यामी और पुलकित एक दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन किसी कारणवश यह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल सका और 2018 में खत्म हो गया।

2019 में यामी को एक फिल्म के सेट पर अपना सच्चा प्यार मिला और इस फिल्म के निर्देशक आदित्य धर थे और यह फिल्म थी उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और यामी को फिल्म के निर्देशक से प्यार हो गया। फिल्म के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और 2021 में आदित्य और यामी शादी के पवित्र बंधन में बंद गए। हाल ही में इस कपल को 10 मई [2024] को अक्षय तृतीया के दिन एक बेटा हुआ है, जिसका नाम कपल ने वेदविद रखा है। वेदविद का अर्थ है ‘कोई ऐसा व्यक्ति जो वेदों में पारंगत हो’।

यामी गौतम की कुल संपत्ति(Yami Gautam net worth)

एक्ट्रेस की वेल्थ की बात करे तो यामी के पास चंडीगढ़ में 2 करोड़ रुपये का डुप्लेक्स घर है, जिसे उन्होंने 2020 में खरीदा था। वह हिमाचल प्रदेश के गोहर गांव में 25 एकड़ की हेरिटेज प्रॉपर्टी की भी मालिक हैं, जहां से उनकी मां बिलोंग करती हैं। वह अपने पति के साथ मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं। यामी गौतम के पास कुछ महंगी कारें हैं जैसे –  ऑडी क्यू7, ऑडी ए4, एक्स7। नेट वर्थ की बात करें तो यामी की कुल नेट वर्थ 12 मिलियन यानी 99 करोड़ रुपये है।  

यामी गौतम के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Yami Gautam facts about Amitabh Bachchanna)

  1. अभिनेत्री एक प्रशिक्षित पोल डांसर हैं।
  2. यामी रियलिटी टीवी शो मीठी छुरी नंबर 1 और किचन चैंपियन में एक प्रतियोगी के रूप में भी दिखाई दीं।
  3. अमेरिकी टेलीविजन पर्सनालिटी टाइप्रा बैंक्स यामी की फैशन आइडल हैं!
  4. यामी योग करके खुद को फिट रखने की कोशिश करती हैं। उन्हें 40 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर योग करना पसंद है।
  5. एक्ट्रेस कॉस्मोपॉलिटन एले, ब्रंच और ब्राइड्स जैसी कई पॉपुलर मैगजीन्स को प्रमोट करती हैं।
  6. एक्ट्रेस यामी को प्रकृति से बहुत प्यार है और उन्होंने हिमाचल प्रदेश स्थित अपने घर में ग्रीनहाउस और ऑर्गनिक गार्डन भी स्थापित किया है।
  7. बॉलीवुड के अलावा यामी ने पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ जैसी कई क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में काम किया है।
  8. ये बहुत कम लोग जानते है, यामी और आयुष्मान खुराना फिल्म विकी डोनर करने से पहले भी दोस्त थे। एक इंटरव्यू के दौरान, यामी ने बताया कि विकी डोनर के सेट पर आयुष्मान को देखकर वह चौंक गई थीं। उन्होंने कहा
  9. जिस क्षण मैंने उन्हें देखा, मैं सोच में पड़ गई और कहा कि अरे तुम? आयुष्मान भी मिल कर उतने ही हैरान थे, और हम दोनों एक दूसरे से मिल कर बेहद खुद हुए।
  10. अभिनेत्री को कुत्तों और जानवरो से बहुत लगाव है और वे इंस्टाग्राम पर कुत्तों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *