Childrens Day Shayari 2025: बच्चों के लिए तो हर दिन खास होता है, लेकिन बाल दिवस (Children’s Day) के मौके पर खास तरीके से इस दिन को मनाया जाता है। इस दिन स्कूलों में मेला लगता है। बच्चे इसमें हिस्सा लेते हैं और इस दिन को खास मनाते हैं। आप भी इनके दिन को खास बनाने के लिए प्यार भरी शायरी शेयर कर सकते हैं।
बाल दिवस (Children’s Day) जो 14 नवंबर को मनाया जाता है। यह दिन हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन का होता है। ऐसे में हर कोई इस दिन को अच्छे से सेलिब्रेट करता है। बच्चों के लिए स्कूलों में मेला लगाया जाता है। इसमें बच्चे हिस्सा लेते हैं। साथ ही अपनी सृजनात्मकता दिखाते हैं। स्कल में बच्चों को चाचा नेहरू के कुछ खास पलों के बारे में बताया जाता है, ताकि बच्चों के चेहरे पर खुशी बनी रहे। आप भी बच्चों को खुश करने के लिए प्यार भरी शायरी को शेयर कर सकते हैं, ताकि चिल्ड्रेस डे का दिन खास बन सके। साथ ही बच्चे इस दिन को अच्छे से एन्जॉय कर सके। इसके जरिए आप अपने बचपन के दिनों को भी याद कर सके। आइए इस लेख में आपको बताते हैं उन प्यार भरी शायरी के बारे में जिसे शेयर करके आप सबको खुश कर सकते हैं।
◆ वो बचपन के दिन भी क्या दिन थे स्कूल के दोस्त, ट्यूशन की मस्ती नादान सी स्वाहिशें और जेब थी हल्की फिर भी हम देखते थे फाइव स्टार के स्वाब क्योकि हर दम था मम्मी-पापा का साथ ॥
◆ खेले-कूदें और पढ़ाई करें, नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ें। चाचा का सपना साकारकरें, भारत का नाम रोशन करें।
◆ देश की प्रगति का हम सब हैं आधार हम करेंगे चाचा नेहरू जी के सपने साकार ।।
◆ बचपन के दिन हैं अनमोल नहीं होती थी किसी सी शिकायत ना होता था किसी बात का शिकवा मिल जाता था हर समस्याका ब्ल बचपन के नहीं मिलते दुबारा ये पल
◆ बचपन का वह दौर था प्यारा, जिसमें छुपा हर इवाब हमारा। न चिंता थी, न कोई फिक्र का एहसास बस हंसते-खेलते बीतता था हर पल खास।।
- खेल, कूद और हंसी का वो दौर था, ना कोई टेंशन, ना कोई शोर था। बाल दिवस पर दिल से दुआ है हमारी, हर बच्चे की जिंदगी हो खुशियों से भरी। Happy Childerns Day 2025
- मिट्टी की खुशबू, बारिश का मजा, कंचे, लट्टू और खेल का मजा ही निराला। बाल दिवस पर करें याद वो पल सुहाने, जो लौटकर फिर कभी न आने, हमेशा उन दिनों की याद दिलाएं। चिल्ड्रेस डे की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
- ना थी फिक्र कल की, ना कोई गम आज का, हर पल में छिपा था मजा अंदाज का। अब तो बस यादों में वो बचपन बचा, जहां हर खुशी थी बिना किसी वजह का। Happy Childerns Day 2025
- खिलखिलाते चेहरे, सपनों की उड़ान, बचपन की यादें हैं सबसे रहे यहां। बाल दिवस पर बच्चों को देना प्यार, यही है जीवन का असली उपहार बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
- बचपन की मस्ती, नटखट बातें, हर दिन लगे जैसे नई सौगातें। बाल दिवस पर मनाएं खुशियों का त्योहार, क्योंकि बच्चे हैं देश के आधार। Happy Childerns Day 2025
- मां की कहानी थी, परियों का फसाना था, छोटे-छोटे ख्वाबों का वो जमाना था। हर दिन हंसी, हर पल सुहाना था, बचपन का हर लम्हा कितना प्यारा था।
- हर बच्चे की मुस्कान है खुदा का नूर, जिससे रौशन होता है ये जहांन। बाल दिवस पर बस यही पैगाम, हर बच्चा रहे खुश, यही है अरमान।
- बचपन की बातों में छिपा था जादू, हर पल लगता था नया इरादा। चिल्ड्रेस डे पर याद करें वो कहानी, जब दुनिया लगती थी प्यारी और सुहानी।
Happy Childerns Day 2025
- बचपन की दोस्ती, बिना मतलब की बात, यही थी हमारी सबसे बड़ी सौगात । चिल्ड्रेस डे पर करें वो यादें ताजा, जो दिल में बसी है प्यार के साथ।
- मां की लोरी, परियों का फसाना, हर पल में छिपा था बचपन का जमाना। चिल्ड्रेस डे पर याद करो वो दिन, जब हर मुस्कान थी दिल का गहना।
Happy Childerns Day 2025