Ranveer Allahbadia: रनवीर इलाहाबादीया जिन्हें “बियर बाइसेप्स” (Beer Biceps) के नाम से जाना जाता हैं। वर्तमान में रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना ने एक पॉडकास्ट में अश्लील बातों के लिए चर्चित हैं। यह एक प्रसिद्ध यूट्यूबर और पॉडकास्टर, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं जो यूट्यूब पर मुख्तया पॉडकास्ट करने के लिए जाने जाते हैं यह स्पॉटिफाई पर अपने व्यक्तिगत रूप से अकेले अपने पॉडकास्ट को देने वाले पहले व्यक्ति हैं जिन्हें इसकी वजह से ज्यादा प्रसिद्धि मिली। यह अपने यूट्यूब पॉडकास्ट में फिटनेस ,फैशन, आत्म विकास, तथा सफलता पाने आध्यात्मिक चीजों के बारे में लोगों से बातें करते रहते हैं जिससे लोगों का भला हो।

रणवीर अल्लाहबादिया एक यूट्यूब पॉडकस्टर, अभिनेता और निर्देशक हैं। रनवीर इलाहाबाद का जन्म 2 जून, 1993 को मुंबई में एक संपन्न हिंदू पंजाबी परिवार में हुआ था। रणवीर इलाहाबादिया के पिता का नाम डॉ गौतम इलाहाबादिया है, जो कि एक प्रसिद्ध डॉक्टर है, और माता का नाम डॉ स्वाति इलाहाबादिया जो कि स्त्री रोग विशेषज्ञ है। रणवीर इलाहाबादिया के एक बहन भी है जिसका नाम आकांक्षा है। इनका बचपन दिल्ली में बिता तथा इनका लालन पोषण भी वहीं पर हुआ। उन्हें बीयरबाइसेप्स (Beer Biceps) के नाम से भी जाना जाता है। वे खाने के बहुत बड़े शौकीन हैं।

रनवीर इलाहाबादिया का जन्म मुंबई में एक संपन्न हिंदू पंजाबी परिवार में हुआ इनका बचपन दिल्ली में बीता तथा इनका लालन पोषण भी वहीं पर हुआ। इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की जहां पर वह एक अच्छे छात्रों में गिने जाते थे। स्कूल स्तर पर, वे जूडो प्रतियोगिताओं में भाग लेते थे।
इन्होंने वर्ष 2015 में द्वारकादास जे संघवी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से अपनी बैचलर की डिग्री प्राप्त की। रनवीर अपने कॉलेज के दिनों में अपने नशे के आदी थे, वे अपनी इन आदतों से बहुत परेशान रहते थे। इसके बारे में वह अपने पॉडकास्ट में कई बार यह बातें करते दिखाई देते हैं वह इंजीनियरिंग किए हुए हैं लेकिन उनका मन इंजीनियरिंग में नहीं लगता था क्योंकि वह उनके करियर से मेल ही नहीं खाता था रणबीर एक सच्चे अभ्यास सेल हिंदू हैं वह अपने वीडियो में अक्सर आध्यात्मिक बातें करते रहते हैं।
Ranveer Allahabadia’s Career: करियर
रनवीर ने सन 2015 में अपने स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद यूट्यूब पर अपना एक बियर बाइसेप्स नाम का यूट्यूब चैनल बनाया जिस पर शुरुआत में वह फिटनेस तथा खाना पकाने से संबंधित वीडियो डालते रहते थे। सन 2019 में रनवीर ने यूट्यूब पर द रणवीर शो लॉन्च किया जिसका मुख्य उद्देश्य सफल लोगों की सफलता की कहानियों को लोगों से साझा करना है।

यूट्यूब चैनल पर बॉलीवुड, राजनैतिक तमाम बड़ी हस्तियां जाकर अपना अनुभव शेयर करती हैं तथा विश्व के भी बड़े-बड़े मशहूर लोग इस चैनल पर आए हैं केवल फिल्मी सितारे ही नहीं अपने जीवन में कुछ भी बड़ा करने वाले लोग इस चैनल पर आकर अपने जिंदगी के अनुभव को और अपनी सफलता के सीक्रेट्स को लोगों को बताते हैं।
उन्हें द रणवीर शो – हिंदी (2020), द रणवीर शो (2019) और जसलीन रॉयल फ़ीट के लिए जाना जाता है। वे उज्ज्वल कश्यप के संग रहियो (2020) में भी नज़र आए हैं.
सन 2021 में अपने पॉडकास्ट के लिए स्पॉटिफाई से जुड़ने वाले रनवीर भारत के पहले निर्माता बन गए। रनवीर टीआरएसके ब्रांड पार्टनर भी हैं।
Honours and Awards: सम्मान व पुरस्कार
रनवीर को सन 2024 में बेस्ट नेशनल क्रिएटर में बेस्ट पॉडकास्ट के लिए क्रिएटर का अवार्ड मिला जो कि उन्हें भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदान किया। तथा उन्हें सन 2019 में सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फैशन ब्लॉगर का अवार्ड भी दिया गया।


रणवीर इलाहाबादिया प्रसिद्ध यूट्यूबर और पॉडकास्टर, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है जिनकी कुल संपत्ति लगभग 7 मिलियन डॉलर है
वर्तमान समय में यह बेहद गंदे बयान को लेकर के चर्चा में है /
[…] […]